IANS

लोकतांत्रिक परंपराओं से हुई भारत की तरक्की : हसीना

आसनसोल, 26 मई (आईएएनएस)| बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं को अपनाने के कारण भारत की तरक्की हुई है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देशों से अपने देश के युवाओं को टकराव, आतंकवाद और नशीली दवाओं के सेवन के अभिशाप से छुटकारा दिलाने में सहयोग की मांग की।

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दमान जिले में स्थित काजी नजरुल यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर की उपाधि ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा, हम भारत की तरह भाग्यशाली नहीं हैं जिसने लोकतांत्रिक परंपरा अपना कर तरक्की की है।

उन्होंने कहा कि उनके देश में युवाओं को बेहतर व सार्थक जीवन की राह पर लाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, हम अपने देश के युवाओं को टकराव, हिंसा, आतंकवाद और नशीली दवाओं के सेवन के अभिशाप से बचाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि युवा बेहतर व सार्थक जीवन की राह पर चलें। हम अपने पड़ोसी देशों से इस दिशा में सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

उन्होंने कहा कि उनका देश चाहता है कि भारतीय उपमहाद्वीप भूख और गरीबी की विपदा से मुक्त हो।

हसीना ने कहा, शुरुआत में बांग्लादेश को अपने पड़ोसी देश से काफी परेशानी थी, लेकिन हमने उनका समाधान कर लिया है और लगातार समाधान की दिशा में बढ़ रहे हैं। हमें मानव कल्याण के बारे में सोचना चाहिए और जीवन स्तर को सुधारना चाहिए।

हसीना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रति आभार जताया और कहा, भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हमारे साथ खड़ी रहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close