विश्व कप में सम्मान अर्जित करना चाहता है पेरू
लीमा (पेरू), 26 मई (आईएएनएस)| पेरू फुटबाल टीम के मिडफील्डर आंद्रे कारिलो ने कहा कि उनकी टीम रूस में अगले माह शुरू होने वाले फीफा विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करके ‘अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाना चाहती हैं’ और इसी क्रम में टीम का ध्यान अगले सप्ताह होने वाले दोस्ताना मैच पर केंद्रित है।
समचार एजेंसी एफे के अनुसार, अगले महीने शुरू होने वाला विश्व कप 1982 के बाद पेरू का पहला विश्व कप होगा।
कारिलो ने शुक्रवार को कहा, हमने अच्छा खेल दिखाया है लेकिन वह एक साथ कई मैचों में जीत दर्ज करने के लिए प्रयाप्त नहीं है। हमें सम्मान एवं आत्मविश्वास अर्जित करने और पेरू का नाम रौशन करने के लिए अपने स्तर को लगातार बेहतर करना होगा।
कारिलो ने कहा कि विश्व कप में ग्रुप सी में फ्रांस सबसे मजबूत टीम है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम पाओलो गरेरो के साथ खेलना पसंद करती है लेकिन टीम उनकी गैरमौजूदगी में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
कारिलो ने कहा, वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन अब वह हमारे साथ नहीं हैं और हमें इसका दुख नहीं होना चाहिए। हम जीत के लिए काम करेंगे।