IANS

हिमाचल में मृत चमगादड़ निपाह वायरस से संक्रमित नहीं : अधिकारी

शिमला, 26 मई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मृत पाए गए चमगादड़ों में निपाह वायरस के होने की बात पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने परीक्षण के बाद खारिज कर दी।

संस्थान ने कहा कि चमगादड़ों की मौत किसी और वजह से हुई है।

इस सप्ताह बर्मापपड़ी के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कुछ चमगादड़ों के मृत पाए जाने के बाद तनाव फैल गया था।

अतिरिक्त मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, सिरमौर में मृत चमगादड़ों के नमूने को इकठ्ठा किया गया था और उन्हें परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था, जहां निपाह वायरस के लिए सभी नमूने नेगेटिव आए हैं।

उन्होंने लोगों को निपाह वायरस को लेकर नहीं डरने की सलाह दी है और कहा कि राज्य में सभी चिकित्सा कॉलेज अगर जरूरत पड़ती है तो हालात का सामना करने के लिए तैयार हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close