रोहिंग्या समस्या का जल्द समाधान चाहते हैं : हसीना
आसनसोल, 26 मई (आईएएनएस)| बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को कहा कि वह रोहिंग्या शरणार्थियों की समस्याओं का जल्द समाधान चाहती हैं।
इससे एक दिन पहले उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस म्यांमार भेजने में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की मांग की।
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दमान जिले में स्थित काजी नजरुल यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि ग्रहण करने के बाद यहां उन्होंने कहा, आपको मालूम है कि करीब 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थी हमारे देश में आश्रय लिए हुए हैं। हमने उन्हें मानवतावादी आधार पर शरण दिया है। हम समस्या का जल्द समाधान चाहते हैं।
पिछले साल 24-25 अगस्त की रात म्यांमार के रखाइन प्रांत में रहने वाले रोहिंग्या समुदाय के लोगों के गांवों में सैन्य कार्रवाई के बाद वहां से बचकर निकल भागने वाले करीब 11 लाख रोहिंग्या समुदाय के लोग बांग्लादेश पहुंचे। रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित कॉक्स बाजार इलाके में रह रहे हैं।