भारतीय उपभोक्ताओं के डेटा तीसरे पक्ष से साझा नहीं किया : पेटीएम
नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)| डिजिटल वॉलेट भुगतान कंपनी पेटीएम ने शनिवार को उन मीडिया रपटों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी उपभोक्ताओं के आंकड़ों को तीसरे पक्ष से साझा कर रही है। पेटीएम ने कहा कि भारत में उसके 30 करोड़ उपभोक्ता डेटा सुरक्षित हैं। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें झूठा दावा किया गया है कि हम आंकड़ों को तीसरे पक्ष के साथ साझा कर रहे हैं, जो कि सच्चाई से कोसों दूर है।
पोस्ट में आगे कहा गया, हम आपके आंकड़े कभी भी किसी के साथ, किसी कंपनी या किसी सरकार के साथ साझा नहीं करते। पेटीएम में आपका आंकड़ा आपका है, न ही यह हमारा है और न ही यह किसी तीसरे पक्ष या सरकार का है।
कंपनी ने कहा कि आपको आश्वस्त होना चाहिए कि कोई भी डेटा किसी के साथ साझा नहीं किया गया है।
बयान में कहा गया है, कोई भी आदमी जो ऐसा दावा करता है, उसे हमारी नीतियों की जानकारी नहीं है और न ही वह कंपनी का प्रवक्ता है।