Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेशस्वास्थ्य

खतरनाक निपाह वायरस को लेकर अब उत्तराखंड में भी जारी हुआ अलर्ट

उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर बसे गांवों को वायरस से सतर्क रहने की दी गई हिदायत

केरल में कहर बरपा रहे निपाह वायरस के असर से उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में 18 चमगादड़ मरे मिले हैं। इससे उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसके साथ साथ विभाग ने उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर बसे गांवों में लोगों को वायरस से सतर्क रहने की हिदायत दी है।

निपाह एक खतरनाक वायरस है, जो जानवरों और इंसानों में गंभीर बीमारी से ग्रसित करता है। इस वायरस का मुख्य स्रोत चमगादड़ हैं, जिन्हें फ्रूट बैट भी कहा जाता है। इसके लक्षण दिमागी बुखार की तरह ही हैं।

इस वायरस का मुख्य स्रोत चमगादड़ हैं, जिन्हें फ्रूट बैट भी कहा जाता है।

बीमारी की शुरुआत सांस लेने में दिक्कत, भयानक सिर दर्द और फिर बुखार से होती है। इसके बाद दिमागी बुखार आता है। अब तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं है।

निपाह वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक अर्चना श्रीवास्तव ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निपाह वायरस के प्रकोप व हिमाचल प्रदेश में चमगादड़ मृत मिलने के संभावित खतरे को देखते हुए सतर्क रहने को कहा गया है। उत्तराखंड में निपाह को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। हिमाचल में मृत मिले चमगादड़ों के रक्त के नमूने राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान, पुणे भेजे गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close