Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने मारी बाज़ी

10वीं से खटीमा की काजल प्रजापति और 12वीं से जसपुर की दिव्यांशी बनी टॉपर

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2018 घोषित हो गए हैं। बोर्ड के परीक्षा परिणाम में छात्रों का 10वीं में 74.57 पास प्रतिशत रहा, वहीं 12वीं में 78.98 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के जारी सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणामों में सफल छात्र छात्राओं, उनके गुरूजनों और अभिभावकों को बधाई दी है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, ” आज का दौर प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता का है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि प्रदेश की युवा शक्ति अपनी योग्यता, प्रतिभा, कड़ी मेहनत के द्वारा नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी।”

बोर्ड परीक्षाओं में 12वीं से जसपुर की दिव्यांशी, खटीमा से सचित चंद और  नैनीताल से गर्भित कुमार टॉपर छात्र रहें, वहीं 10वीं से खटीमा की काजल प्रजापति, नानकमत्ता से रोहित चंद्र जोशी और ऊखीमठ सचिन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

जिन छात्र-छात्राओं को परीक्षा में आशानुरूप अच्छे परिणाम नहीं मिले हैं, उनका भी हौंसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपेक्षानुसार परिणाम प्राप्त न करने वाले विद्यार्थियों को भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। वे और अधिक संकल्प के साथ आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएं।

बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। वर्ष 2013 में इंटर का पासिंग प्रतिशत 79.82 था, वर्ष 2014 में 70.39, वर्ष 2015 में 74.54, वर्ष 2016 में 78.41, वर्ष 2017 में 78.89, वर्ष 2018 में 78.97 पासिंग प्रतिशत रहा। वहीं हाईस्कूल में वर्ष 2018 में 74.57 पासिंग प्रतिशत रहा।

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए  uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in  वेबसाइट पर जाइए ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close