अमेरिकी सदन ने 717 अरब डॉलर का रक्षा प्राधिकार विधेयक पारित किया
वाशिंगटन, 25 मई (आईएएनएस)| अमेरिकी सदन ने 717 अरब डॉलर के रक्षा नीति विधेयक पारित किया। इस विधेयक में सक्रिय ड्यूटी पर तैनात सैनिकों के भुगतान में बढ़ोतरी, युद्धपोतों व लड़ाकू विमानों के लिए प्राधिकार दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के प्रवक्ता पॉल रयान के गुरुवार के हवाले से कहा, यह विधेयक प्रशिक्षण व उपकरण में निवेश है और यह हमारे सेना के सभी शाखाओं के आकार में वृद्धि करता है। यह हमारे परमाणु बचाव के लिए मिसाइल से रक्षा को प्राथमिकता देता है।
सदन के आम्र्ड सर्विसेज कमेटी के अध्यक्ष मैक थोर्नबेरी ने कहा, इस विधेयक का मुख्य ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने पुरुषों व महिलाओं के वर्दी में मिशन पर निकलने पर बेहतरीन उपकरण, प्रशिक्षण व देश का बेहतरीन समर्थन प्रदान कर सकें।
‘द हाउस नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (एनडीएए)’ का मूल खर्च 617 अरब डॉलर है, 69 अरब डॉलर ओवरसीज कांटिजेंसी ऑपरेशन वार निधि व ऊर्जा विभाग के तहत 22 अरब डॉलर परमाणु हथियार कार्यक्रम के लिए है।