एनडीडीबी उड़ीसा में किसानों से फल, सब्जी खरीद बढ़ाएगी
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने शुक्रवार को मदर डेयरी के सफल के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय बाजारों के साथ जोड़ने के मकसद से शुरू किए गए अपने कार्यक्रम ‘एम्पावर फार्मर्स’ को उड़ीसा में विस्तारित करने की घोषणा की।
एनडीडीबी के अध्यक्ष दिलीप रथ ने कहा, हमने 2015 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। किसानों और उनके उत्पादों की क्षमता देखते हुए एनडीडीबी पिछले छह दशकों से मदर डेयरी की ‘लुक ईस्ट’ रणनीति के तहत उड़ीसा के किसानों के लिए कम कर रही है। हमारी यह रणनीति दोहरी है। जहां एक ओर हम उड़ीसा के किसानों से उत्कृष्ट उत्पाद खरीदकर इसे देशभर के बिक्री केंद्रों पर बेचते हैं, वहीं किसान हमारी इस योजना की कामयाबी का आधार हैं।
उन्होंने कहा कि और एनडीडीबी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करने में अपना योगदान दे रहा है।
उन्होंने कहा कि मदर डेयरी अपने बागवानी ब्रांड सफल के जरिए उड़ीसा के सात जिलों में फलों और सब्जियों की खरीद के लिए 2000 किसानों तक अपनी पहुंच बनाएगा, ताकि किसानों को उनके उत्पाद की सही कीमत मिल सके और उन्हें देश के संगठित विपणन बाजार के साथ जोड़ा जा सके।
उन्होंने बताया कि एनडीडीबी ने भुवनेश्वर में सफल के लिए जमीन प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से संपर्क किया है।
उन्होंने कहा, मैं केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के प्रति आभारी हूं जिन्होंने किसानों के उत्थान में अपना योगदान देते हुए राष्ट्रीय तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर सफल के मार्केटिंग स्टोर खुलवाए हैं।
मदर डेरी फ्रूट एंड वेजीटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. सौगत मित्रा ने कहा, हम उड़ीसा से खरीद बढ़ाने के लिए किसानों के साथ जुड़ना चाहते हैं। हम इस वित्त वर्ष के अंत तक 1000 और किसानों को अपने नेटवर्क के साथ जोड़ेंगे, जिससे राज्य में हमारी खरीद प्रणाली सशक्त बनेगी।
उन्होंने कहा कि सफल ने इस सीजन उड़ीसा राज्य से आम की खरीद दोगुनी कर 150 टन तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। सफल मयूरभंज, ढेंकैनल, नयागढ़, कटक, संबलपुर और देवगढ़ के छह जिलों से तरबूज, बैंगन, भिंडी, खीरा, करेला, प्याज, पत्तागोभी, पत्तेदार सब्जियां भी खरीदती है।