स्टार्टअप स्मार्टीविटी ने हासिल किया 20 लाख डॉलर का निवेश
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)| स्टेम यानी विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनीयरिंग, कला और गणित से जुड़े खिलौने डिजायन करनेवाली स्टार्टअप स्मार्टीविटी लैब्स ने अपनी प्री-सीरीज ए फंडिंग में 20 लाख डॉलर का निवेश प्राप्त किया।
यह निवेश कंपनी को देश के जानेवाले शेयर बाजार निवेशक और मुंबई की लकी सिक्युरिटीज के निदेशक (शोध) अशीष कचौलिया से हासिल हुआ। कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि इस राउंड में भी कंपनी के वर्तमान निवेशकों ने भाग लिया, जिसमें एस. चंद समूह, एडवांटएज फाउंडर्स और एंट स्पेस शामिल हैं।
स्मार्टीविटी लैब्स में अपने निवेश के फैसले के बारे में अशीष कचौलिया ने कहा, मेरी स्मार्टीविटी में दिलचस्पी तब बढ़ी, जब मैंने अपनी बेटी अनीषा को स्टेम खिलौने को पसंद करते पाया। मैंने इन खिलौनों से उसे खेलते हुए पाया कि उसकी वैज्ञानिक अवधारणाओं और विश्लेषण कौशल की समझ बढ़ रही है, साथ ही यह खिलौने उसे मोबाइल-टीवी के स्क्रीन से दूर रखने में भी मदद कर रहे थे। ऐसा ही अन्य युवा माता-पिता और उनके बच्चों पर लागू होता है। मेरा मानना है कि स्मार्टीविटी भारतीय खिलौना उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है और तकनीकी स्मार्ट बच्चों की नई पीढ़ी तैयार कर रही है।
स्मार्टीविटी के खिलौने भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में भी लोकप्रिय हैं। स्मार्टीविटी लैब्स की स्थापना तुसार ए अमीन और आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे अपूर्व गुप्ता, रजत जैन और अश्विनी कुमार ने की थी।