फेयरसेंट डॉट कॉम को मिला एनबीएफसी-पी2पी सर्टिफिकेशन
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)| पी2पी लैंडिंग प्लेटफार्म फेयरसेंट डॉट कॉम ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से एनबीएफसी-पी2पी सर्टिफिकेशन हासिल किया है।
यह अधिमान्यता फेयरसेंट डॉट कॉम को देश का पहला पी2पी लैंडिंग प्लेटफार्म बनाता है। फेयरसेंट डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ रजत गांधी ने कहा, इस सेक्टर में आरबीआई से एनबीएफसी-पी2पी सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला पहला प्लेटफार्म बनना फेयरसेंट डॉट कॉम के लिए एक मील का पत्थर है।
फेयरसेंट डॉट कॉम ने पी2पी लैंडिंग को भारत में अनूठे अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट असेट क्लास के तौर पर स्थापित किया है। अपनी तकनीकी के जरिए उसने भारतीय कर्जदारों के लिए कर्ज लेने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। इस प्लेटफार्म पर 40 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड लैंडर्स हैं और 3.5 लाख रजिस्टर्ड कर्जदार हैं। इसने अब तक 6,000 से ज्यादा लोन दिए हैं।
फेयरसेंट डॉट कॉम के संस्थापक और सीओओ विनय मैथ्यूज ने कहा, हमारी कोशिश शुरुआत से ही एक मजबूत टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म बनाने की थी, जो भारत में बिना किसी परेशानी के कर्ज उपलब्ध कराए। कर्जदाताओं को सीधे-सीधे कर्जदारों से जोड़े ताकि जिनके पास पैसे की कमी है, वह उन लोगों से पैसा ले सके, जिनके पास अतिरिक्त पैसा है। हमने निवेशकों के लिए पी2पी लैंडिंग के तौर पर एक आकर्षक, हाई-वैल्यू अल्टरनेटिव असेट क्लास विकसित किया है।