IANS

एमएच17 को मार गिराने वाले पर मुकदमा चलाएंगे : मलेशिया

कुआलालंपुर, 25 मई (आईएएनएस)| मलेशिया ने शुक्रवार को कहा कि वह विमान एमएच17 को मार गिराने के लिए ‘जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने’ के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही देश ने पीड़ितों को न्याय दिलाने लिए संकल्प लिया है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह संयुक्त जांच दल के तथ्यों के बारे में अध्ययन करेगा।

मलेशिया ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब एक दिन पहले ही नीदरलैंड की अगुवाई वाली जांचकर्ताओं की अंतर्राष्ट्रीय टीम ने कहा था कि उन्हें इस बात का ‘पक्का विश्वास’ है कि विमान को मार गिराने के लिए इस्तेमाल की गई बीयूके मिसाइल प्रणाली 53वें विमान भेदी मिसाइल ब्रिगेड से लाया गया था, जो कि यूक्रेन सीमा के समीप रूसी सेना की एक इकाई है।

एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रहे बोइंग 777 को 17 जुलाई, 2014 को मार गिराया गया था, जिससे उसमें सवार सभी 298 लोग मारे गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close