लेयोन ने पांचवीं बार जीता महिला चैम्पियंस लीग खिताब
कीव , 25 मई (आईएएनएस)| फ्रेंच क्लब लेयोन ने यूईएफए वुमेंस चैम्पियंस लीग के फाइनल में गुरुवार को यहां जर्मन क्लब वुल्फ्सबर्ग को 4-1 से मात देकर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चैम्पियंस लीग के इतिहास में लेयोन का यह पांचवां खिताब है।
दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत से अपने डिफेंस पर अधिक ध्यान दिया और निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।
अतिरिक्त समय में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया और पर्निल हार्डर ने 93वें मिनट में गोल दागकर जर्मन क्लब को 1-0 की बढ़त दिला दी।
मैच के 95वें मिनट में वुल्फ्सबर्ग की एलेक्जेंड्रा पोप को रेड कार्ड मिला।
इसके बाद, मैच में लेयोन के आक्रमण का जलवा देखने का मिला। अमनदिने हेनरी (98वें मिनट), यूजीनी ले सोम्मेर (99वें मिनट) और अदा हेगरबर्ग (103वें मिनट) ने गोल करके लेयोन को 3-1 से आगे कर दिया।
अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में केमिली अबीली (116 मिनट) ने गोल करके लेयोन को 4-1 से जीत दिला दी।