जेएम फाइनेंशियल का एनसीडी 28 मई को खुलेगा
नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| जेएम फाइनेंशियल ग्रुप की रियल एस्टेट डेवलपर्स को एकीकृत वित्तीय समाधान उपलब्ध करानेवाली एनबीएफसी (गैर बैंकिंग वित्तीय सेवाएं) इकाई जेएम फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस लि. का सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध अपरिवर्तनीय डिबेंचर्स का सार्वजनिक निर्गम (एनसीडी) 28 मई को खुलेगा।
जेएम फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाश्वत बेलापुरकर ने कहा कि एनसीडी का सम मूल्य 1,000 रुपये है और कंपनी एनसीडी जारी कर 300 करोड़ रुपये की राशि (बेस इश्यू साइज) जुटाना चाहती है जिसमें 450 करोड़ रुपये तक का ओवरसब्सक्रिप्शन रखने का विकल्प होगा और इस तरह यह कुल 750 करोड़ रुपये का निर्गम होगा (ट्रांच 1 इश्यू)। इसकी शेल्फ लिमिट 2,000 करोड़ रुपये के भीतर है।
यह निर्गम 20 जून 2018 को बंद होगा और इसे पहले बंद करने या आगे बढ़ाने का भी विकल्प होगा, जिससका फैसला कंपनी के निदेशक मंडल अथवा एनसीडी पब्लिक इश्यू कमिटी द्वारा किया जाएगा। आइसीआरए एवं इंडिया रेटिंग्स ने इस एनसीडी की रेटिंग ‘सुरक्षा का उच्चतम स्तर’ दी है।
शाश्वत बेलापुरकर ने कहा, जेएम फाइनेंशियल क्रेडिट सॉल्यूशंस लिमिटेड का एनसीडी का सार्वजनिक निर्गम एक सम्मानित एवं भरोसेमंद ब्रांड के साथ स्थापित वित्तीय सेवा समूह जेएम फाइनेंशियल ग्रुप का पहला एनसीडी है। हमारा कुल राजस्व वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2018 तक 109.9 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ा है। हमारे कर पश्चात लाभ में वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2018 तक 88.8 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ोतरी हुई है।