IANS

ओडिशा : एनएफएसए में 34.44 लाख और लाभार्थियों को शामिल करने का आग्रह

भुवनेश्वर, 24 मई (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 34.44 लाख लाभार्थियों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए मदद मांगी।

प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में पटनायक ने यह भी सुझाव दिया कि जनसंख्या में वृद्धि के अनुसार लाभार्थियों के दायरे को बढ़ाने के लिए नियमित अंतराल पर लक्ष्य को संशोधित करने के लिए एक प्रणाली बनाई जानी चाहिए।

पटनायक ने कहा कि ओडिशा ने सफलतापूर्वक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) 2013 को लागू किया है। इसके तहत 3,26,41,800 लाभार्थियों को राशन मुहैया कराया जा रहा है, जो कि 2011 की जनगणना के मुताबिक 4,19,74,218 की जनसंख्या का 78 फीसदी है।

उन्होंने कहा, 2011 की जनगणना आंकड़े के अनुसार, ओडिशा की जनसंख्या वृद्धि दर बीते दशक में 14 फीसदी रही है। यदि हम इस तारीख को विस्तार दें तो 2018 में ओडिशा की जनसंख्या 2011 की तुलना में 10.22 फीसदी बढ़ी है। यह अनुमान किया गया है कि ओडिशा की 2018 में जनसंख्या 4,62,63,893 हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, अधिनियम के लागू होने के समय तय किए गए प्रतिशत कवरेज के हिसाब से हम एनएफएसए के तहत 3,60,85,907 लाभार्थियों को कवर करने के हकदार हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close