क्वालकॉम का ‘स्नैपड्रैगन 710’ मिडरेंज के स्मार्टफोन का प्रदर्शन सुधारेगी
सैन फ्रांसिस्को, 24 मई (आईएएनएस)| अपने नवीनवत स्नैपड्रैगन 710 मोबाइल प्रोसेसर के साथ अमेरिकी चिप निर्माता क्वालकॉम मिड-रेंज के एंड्रायड फोन्स के कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-प्रदर्शन में सुधार की योजना बना रही है, जिसके साथ परिशोधित आवाज-आधारित यूजर इंटरफेस, फोटोग्राफी और बायोमीटरिक्स फीचर्स होंगे।
द वर्ज की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया, ‘स्नैपड्रैगन 710’ फोन्स कंपनी की फ्लैगशिप पेशकशों के अलावा पहले क्वालकॉम चिप्स होंगे जो 4के एचडीआर प्लैबैक को सपोर्ट करेंगे।
नई सीरीज के चिप्स को 10एनएम (नैनोमीटर) के आर्किटेक्चर पर निर्मित किया गया है, जिससे डिवाइस के प्रदर्शन में 20 फीसदी सुधार की उम्मीद है, साथ ही ऊर्जा की खपत में भी कमी आएगी, खासकर वीडियो गेम खेलने या वीडियो देखने के दौरान।
‘स्नैपड्रैगन 710’ चिप्स को ‘स्नैपड्रैगन 600’ सीरीज-जोकि सामान्य मिडरेंज के डिवाइसों में पाया जाता है और कंपनी के सबसे उत्तम दर्जे का ‘800 सीरीज’-जिसमें वर्तमान फ्लैगशिप ‘स्नैपड्रैगन 845’ प्रोसेसर शामिल है (यह चिप सैमसंग के गैलेक्सी एस9 जैसे डिवाइसों में पाया जाता है), के बीच वाली श्रेणी के लिए डिजायन किया गया है।
कहा जा रहा है कि क्वालकॉम ‘स्नैपड्रैगन 710’ के साथ पहला फोन 2018 की दूसरी तिमाही में लांच करेगी।