VIDEO : कल से उत्तराखंड में शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा लेक फेस्टिवल
फेस्टिवल के दौरान तरह-तरह के वॉटर स्पोर्टस और एडवेंचर सुविधाएं होंगी मौजूद
एशिया का सबसे बड़ा लेक फेस्टिवल टिहरी झील महोत्सव कल से शुरू होने जा रहा है। सैलानियों को फेस्टिवल के दौरान तरह-तरह के वॉटर स्पोर्टस और एडवेंचर सुविधाएं भी दी जा रही हैं। उत्तराखंड सरकार इस महोत्सव को शानदार बनाने के लिए काफी दिनों से इसकी तैयारी में लगी हुई है।
Inviting all adventure and nature enthusiasts to Asia’s biggest Lake Festival @ Tehri between 25th May to 27th May. You can enjoy water sports at one of the largest man made lakes in the Himalayas #TLF2018 pic.twitter.com/SI6G5t3mZa
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 23, 2018
हाल ही में दिहरी झील महोत्सव का तैयारियों की जायज़ा लेने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद अपनी कैबिनेट के साथ झील पहुंचे थे और वहां पर फ्लोटिंग बोट पर बैठक भी की थी। लोगों को फेस्टिवल में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद ट्विट के माध्यम में लोगों को न्योता भेजा है।
टिहरी झील महोत्सव के दौरान लोगों को रिजॉर्ट, आयुर्वेद, योगा, पंचकर्मा, बंजी जंपिंग, जॉय राइडिंग, सर्फिंग, कैंपिंग, राफ्टिंग जैसे रोमांचक अनुभवों का मज़ा लेने का मौका मिलेगा। यह महोत्सव 25 मई से 27 मई तक चलेगा।