Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

Brave Kids International Festival में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उत्तराखंड के बच्चे

यूक्रेन व पोलैंड में 30 मई से 10 जुलाई 2018 तक आयोजित होगा फेस्टिवल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को उनके आवास में नन्ही दुनिया के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री रावत ने बच्चों के साथ बातचीत की व नन्हे-मुन्ने बच्चों को सफलता का आशीर्वाद दिया और नन्ही दुनिया को अनेक वर्षों से बाल कल्याण के क्षेत्र में अनंत योगदान के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

नन्ही दुनियां (बच्चों एवं उनके हितेषियों का अन्तर्राष्ट्रीय आंदोलन) के छह बच्चे (दिव्या चैहान, पूर्णिमा कश्यप, खुशी, नेन्सी रावत, सानिया, सुमित) युवा सोशल एक्टिविस्ट आशु सात्विका गोयल के नेतृत्व में यूक्रेन व पोलैंड (Ukraine & Poland) Brave Kids International Festival  में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह महोत्सव 30 मई से 10 जुलाई 2018 तक आयोजित होगा।

भारत विकास रत्न से सम्मानित आशु सत्विका गोयल ने मुख्यमंत्री रावत को बताया कि यह महोत्सव UNESCO एवं Polish Ministry of Cultural Heritage के संरक्षण में संपन्न होगा। इसका उद्देश्य पूरे विश्व के बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जिसमें सभी बच्चे सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से एक दूसरे की संस्कृति को समझें व सम्मान दें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close