बोरूसिया डार्टमंड के मुख्य कोच बने लूसिएन
बर्लिन, 22 मई (आईएएनएस)| बोरूसिया डार्टमंड ने लूसिएन फावरे को अपने नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। लूसिएन ने क्लब के साथ दो साल का करार किया है।
जर्मन लीग क्लब ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है।
डार्टमंड के साथ हुए करार के तहत लूसिएन 30 जून, 2020 तक क्लब के कोच पद पर बने रहेंगे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्विट्जरलैंड के 60 वर्षीय लूसिएन फ्रेंच लीग-1 क्लब नाइस से निकलकर डार्टमंड में शामिल हुए हैं। उन्हें पीटर स्टोजर के स्थान पर कोच पद का कार्यभार सौंपा गया है।
जर्मन क्लब की वेबसाइट पर जारी फावरे ने अपने एक बयान में कहा, डार्टमंड क्लब को कोचिंग देना एक उत्साह से भरा हुआ काम है और मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं। मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं क्लब के निदेशकों का शुक्रगुजार हूं। हम एक टीम के रूप में साथ मिलकर काम करेंगे।
जर्मन लीग के क्लब के साथ यह फावरे का तीसरा कोचिंग अनुभव होगा। इससे पहले उन्होंने 2008/09 सीजन में जर्मनी के हेथा बर्लिन और 2011/12 सीजन में बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक क्लब के कोच पद का कार्यभार संभाला था।