ऑनर ने 2 किफायती ड्यूअल-लेंस कैमरा स्मार्टफोन उतारे
नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| हुआवेई की उप-ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को अपना सबसे किफायती ड्यूअल-लेंस पिछला कैमरा सेटअप से लैस स्मार्टफोन्स ऑनर 7ए और ऑनर 7सी लांच किए, जो फुल व्यू डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर से लैस है।
ऑनर 7ए की कीमत 8,999 रुपये (3जीबी रैम और 32 जीबी रोम), ऑनर 7सी की कीमत 9,999 रुपये (3जीबी रैम और 32 जीबी रोम) और (4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम) 11,999 रुपये रखी गई है।
दोनों डिवाइसें ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंगों में उपलब्ध है।
हुआवेई इंडिया (कंज्यूमर व्यापार समूह) के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ऑनर 7ए और ऑनर 7सी के लांच के साथ ही हम बाजार में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
ऑनर 7ए में 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का ड्यूअल लेंस पिछला कैमरा लगा है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे किफायती ड्यूअल-लेंस कैमरा है। इसमें आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा एफ 2.2 वाइड एपर्चर के साथ है, जिसमें स्मार्ट सॉफ्ट लाइट एलईडी सेल्फी के लिए दिया गया है।
इसका स्क्रीन 5.7 इंच का है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 75.4 फीसदी है तथा यह फुल व्यू डिस्प्ले है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
वहीं, ऑनर 7सी में 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का ड्यूअल-लेंस पिछला कैमरा सेट अप है। इसमें आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा ए/2.0 वाइड एपर्चर के साथ दिया गया है।
ऑनर 7सी की स्क्रीन 5.99 इंच की है, जो फुल व्यू डिस्प्ले और 18:9 एसपैक्ट रेशियो के साथ है। इसमें भी 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।