फीफा विश्व कप: इंग्लैंड की कमान हैरी केन के हाथों में
लंदन, 22 मई (आईएएनएस)| टोटेनहम हॉटस्पर के स्ट्राइकर हैरी केन को रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए इंग्लैंड फुटबाल टीम का कप्तान बनाया गया है।
इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो में इसकी घोषणा की। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में दो बार के गोल्डन बूट विजेता केन लुगो लोरियस के उपकप्तान भी हैं।
साउथगेट ने कहा, कल रात हमने बाकी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की थी और अब हैरी विश्व कप में टीम के कप्तान होंगे। मुझे लगता है कि हैरी का यह एक बहुत बड़ा सम्मान है और वह इसके हकदार हैं। उनमें नेतृत्व करने की गजब की क्षमता है।
केन ने कहा कि टीम का कप्तान चुना जाना बड़े सम्मान की बात है। निश्चित रूप से, इंग्लैंड के लिए खेलना हमेशा से सपना रहा है और कप्तान होना तो और बड़ी बात है।
उन्होंने कहा, टीम का नेतृत्व करना बेहद अहम होगा। लेकिन मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है। मैं वही इंसान और वही खिलाड़ी हूं। यह केवल टीम के लिए है। एक टीम के रूप में हमसे जितना हो सकता है, हम कर सकते हैं।