IANS

स्वीडन 48 लाख परिवारों को युद्ध पुस्तिका वितरित करेगा

स्टॉकहोम, 22 मई (आईएएनएस)| स्वीडन सरकार देश के 48 लाख परिवारों को एक निर्देशक युद्ध पुस्तिका भेजेगा। इसके जरिए सरकार 30 सालों से ज्यादा समय में पहली बार युद्ध के जोखिमों के बारे में लोगों को शिक्षित कर रही है।

सीएनएन की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पुस्तिका का शीर्षक ओम क्रिसेन एलेर क्रिगेट कोमर (यदि संकट या युद्ध होता है)’ है। इसे स्वीडन के सिविल कांटिनजेंसीज एजेंसी (एमएसबी) द्वारा संकलित किया गया है और इसमें नागरिकों के रोजमर्रा के जीवन में उथल-पुथल मचने पर क्या करें या न करें, इसके बारे में जानकारी दी गई है।

स्वीडन के आपातकालीन तैयारी सप्ताह के दौरान 28 मई और दो जून के बीच 13 अलग-अलग भाषाओं में पुस्तिका वितरित की जाएगी।

इस पुस्तिका में फर्जी खबरों की पहचान करने व मौसम की अत्यधिक खराब स्थितियों, आतंकवादी हमलों व सैन्य संघर्ष में क्या करें, आदि की जानकारी दी गई है।

इस 20 पृष्ठों की पुस्तिका में क्षेत्र में तैनात सैनिकों, आपदा क्षेत्र से भागते लोगों व कंप्यूटर की साइबर सुरक्षा टीम के चित्रों को दिखाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close