न्यूयॉर्क 10 किलोमीटर रेस में वापसी करेंगी कैत्नी
नैरोबी, 22 मई (आईएएनएस)| विश्व रिकॉर्डधारी केन्या की मैरी कैत्नी लंदन मैराथन में विफल रहने के बाद अब नौ जून को न्यूयॉर्क में होने वाली मिनी 10 किलोमीटर रेस में वापसी करेंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गत चैंपियन कैत्नी को उम्मीद है कि वापसी के बाद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी। कैत्नी इससे पहले 2015 और 2017 में न्यूयॉर्क में खिताब जीत चुकी है।
कैत्नी ने कहा, न्यूयॉर्क मिनी 10 किलोमीटर रेस मेरे लिए बेहद खास है। यह इसालिए नहीं कि मैं इसे दो बार जीत चुकी हूं बल्कि इसलिए भी कि वहां पर सभी उम्र की महिलाओं को रेस में दौड़ते देखना और उनके साथ दौड़ना, मेरे लिए खास होगा। मुझे लगता है कि मैं उन्हें उतना ही प्रेरित कर पाऊंगा जितना कि वे मुझे।
36 साल की कैत्नी ने कहा, लंदन मैराथन से मैंने बहुत कुछ सीखा है। मुझे अभी भी लगता है कि मैं तेज दौड़ सकती थी, लेकिन आखिरी रेस में मिले अनुभव से मेरे लिए यह अहम होगा कि मैं एक दिन में और एक समय में केवल अपने काम पर ध्यान लगाऊं।
कैत्नी अब अपने टीम साथी बेत्सी सायना के साथ जुड़ेंगी जिनका 2018 का सीजन बेहद शानदार रहा है। 29 साल की सायना इस वर्ष अप्रैल में पेरिस मैराथन का खिताब जीत चुकी है, लेकिन वह न्यूयॉर्क और टोक्यो में खिताब से वंचित रह गई थीं।
कैत्नी की नजरें विश्व मैराथन रिकॉर्ड पर लगी हुई है। लंदन में दो घंटे 17 मिनट और एक सेकेंड का समय उनका विश्व रिकॉर्ड है और अब वह रिकॉर्ड से आगे निकलना चाहती हैं।