IANS

महबूबा को अपशब्द कहने पर पूर्व मंत्री के भाई पर मामला दर्ज

जम्मू, 21 मई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोमवार को पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता चौधरी लाल सिंह के भाई चौधरी राजिंदर सिंह पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अपशब्द कहने के आरोप में एफआईआर दर्ज की।

पुलिस महानिदेशक एस. पी. वैद ने आईएएनएस को दिए बयान में यह बात कही।

वैद ने कहा, हमने चौधरी राजिंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में राजिंदर को मुख्यमंत्री मुफ्ती के खिलाफ अपशब्द कहते सुना जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राजिंदर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उनके कृत्य को अस्वीकार्य करार दिया है।

उमर ने ट्वीट किया, यह अस्वीकार्य भाषा है, जो महबूबा मुफ्ती के खिलाफ इस्तेमाल की गई है। मैं इसकी आलोचना करते हुए पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करता हूं।

लाल सिंह और भाजपा के अन्य नेता चंद्र प्रकाश गंगा इस साल जनवरी में हिंदू एकता मंच द्वारा आयोजित एक रैली में शामिल होने के बाद विवादों में घिर गए और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

इस रैली का आयोजन उन लोगों के समर्थन में किया गया था जिन्हें पुलिस ने कठुआ में आठ साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म में आरोपी बनाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close