IANS

चीन ने चंद्रमा के दूरवर्ती हिस्से की पड़ताल के लिए उपग्रह छोड़े

बीजिंग, 21 मई (आईएएनएस)| चीन ने पृथ्वी और चांग-4 चंद्रयान के बीच एक संचार संपर्क स्थापित करने के लिए एक प्रसारण उपग्रह का प्रक्षेपण किया।

यह चंद्रमा के दूरवर्ती भाग की पड़ताल करेगा, जिसे पृथ्वी से नहीं देखा जा सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने कहा है कि उपग्रह का नाम क्यूकियाओ (मैगपाई ब्रिज) है। इसे लांग मार्च-4सी रॉकेट द्वारा चीन के शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से छोड़ा गया।

प्रसारण उपग्रह परियोजना के प्रबंधक झांग लिहुआ ने कहा, यह प्रक्षेपण चीन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। चीन चंद्रमा के दूरवर्ती भाग व मुलायम भूमि की जांच के लिए उपग्रह भेजने वाला पहला देश है।

प्रक्षेपण के करीब 25 मिनट बाद उपग्रह रॉकेट से अलग हुआ और पृथ्वी-चंद्रमा की स्थानांतरण कक्षा में प्रवेश कर गया और इसके सौर पैनल व संचार एंटीना खुल गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close