कोरियन एयर के अध्यक्ष की पत्नी से होगी पूछताछ
सियोल, 21 मई (आईएएनएस)| विमानन कंपनी, कोरियन एयर के अध्यक्ष की पत्नी पर कंपनी के कई कर्मचारियों के साथ मारपीट और उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपों को लेकर अगले सप्ताह पूछताछ की जाएगी।
जांच अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी योनहप की खबर के मुताबिक, अध्यक्ष चो यांग हो की पत्नी ली म्यूंग से 28 मई को पूछताछ की जाएगी। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2014 में सियोल के पश्चिम में स्थित इंचियोन में एक होटल निर्माण स्थल पर कई मजदूरों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
हाल ही में जारी वीडियो फूटेज में ली जैसी महिला एक निर्माण मजदूर को धक्का देते हुए और दूसरे मजदूर पर दस्तावेज फेंकती हुई नजर आ रही है।
कोरियन एयर के अध्यक्ष की छोटी बेटी चो ह्यून मिन को भी पुलिस ने मई की शुरुआत में पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके ऊपर एक बैठक के दौरान कथित रूप से विज्ञापन एजेंसी के अधिकारी के ऊपर ग्लास फेंकने और कई अन्य के ऊपर जूस फेंकने का अरोप है।
इन घटनाओं ने कोरियन एयर के अध्यक्ष को सार्वजनिक माफी जारी करने के लिए मजूबर किया और इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को कंपनी के पद से हटा दिया।