निपाह वायरस की जांच के लिए केंद्रीय टीम को केरल भेजा
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने केरल में निपाह वायरस (एनआईवी) की वजह से तीन लोगों की मौत और इस वायरस से संक्रमित आठ रोगियों के सघन जांच में होने के बाद सोमवार को राज्य को हरसंभव मदद मुहैया कराने का भरोसा देते हुए एक टीम को इसकी जांच के लिए केरल भेजा।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने जेनेवा से एक बयान जारी कर कहा, हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मैंने राज्य सरकार की सहायता और जरूरी कदम उठाने के लिए एक टीम को वहां भेजा है।
केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के बढ़ते मामले और इससे हुई मौत को देखते हुए मंत्री ने सभी तरह की सहायता का आश्वासन दिया और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की बहु-विषयक टीम को तत्काल जिले का दौरा करने के निर्देश दिए।
नड्डा ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अल्फोंस कन्नाथानम और केरल के स्वास्थ्य मंत्री के. शैलेजा से भी बात की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन ने भी केरल के मुख्य स्वास्थ्य सचिव से बातचीत की और स्थिति की समीक्षा की है।
नड्डा ने रविवार को ट्वीट में कहा था, केरल में निपाह वायरस की वजह से हुई मौतों की स्वास्थ्य सचिव के साथ समीक्षा की। मैंने एनसीडीसी के निदेशक को जिले का दौरा करने और राज्य सरकार के साथ मिलकर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।
निपाह वायरस फ्रूट बैट्स की वजह से फैलता है जिससे मनुष्य व जानवर दोनों संक्रमित हो सकते हैं। कोझिकोड जिले के पेरामबरा में इस वायरस की वजह से दो भाई और उसकी चाची की कुछ ही हफ्तों में मौत हो गई और आठ अन्य का इलाज चल रहा है।
एनआईवी का प्रसार संक्रमित चमगादड़ों, सुअरों और अन्य एनआईवी संक्रमित लोगों के जरिए होता है।