IANS

एप्पल ने आयरलैंड को 1.77 अरब डॉलर कर जुर्माने का भुगतान किया

सैन फ्रांसिस्को, 20 मई (आईएएनएस)| एप्पल ने कुल 15 अरब डॉलर में से 1.77 अरब डॉलर का भुगतान आयरलैंड की सरकार को कर दिया है। एप्पल ने इस राशि को जमा करने के लिए खोले गए एस्क्रौ खाते में कर और ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है। आयरिश टाइम्स ने वित्तमंत्री पास्कल डोनोहो के हवाले से कहा कि उन्होंने पहले हस्तांतरण के बाद कहा, यह भुगतान श्रृंखला की पहली कड़ी है, इसके साथ ही उम्मीद है कि बाकी का भुगतना पहले से रेखांकित 2018 की दूसरी व तीसरी तिमाही के दौरान कोष में आ जाएगा।

यूरोपीय आयोग ने अगस्त 2016 में कहा था कि एप्पल को 2003 से 2014 तक आयरलैंड में अवैध कर लाभों से फायदा पहुंचा।

इस बीच, एप्पल और आयरलैंड अभी भी 2016 के यूरोपीय आयोग के एक फैसले के खिलाफ अपील कर रहे हैं कि आईफोन निर्माता का कर व्यवहार आयरिश और यूरोपीय संघ के कानून के अनुरूप था।

यूरोपीय संघ ने 2016 में आईफोन निर्माता को करीब 15 अरब डॉलर बीते करों में आयरलैंड को भुगतान करने का आदेश दिया, क्योंकि माना जाता है कि आयरलैंड पर्याप्त कर नहीं एकत्र कर रहा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close