राहुल के अमेठी से ज्यादा जशपुर का हुआ विकास : रमन
रायपुर/जशपुर, 19 मई (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा शनिवार को जशपुर के विकासखंड मुख्यालय कांसाबेल पहुंची। यहां मुख्यमंत्री ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के अमेठी से ज्यादा विकास छत्तीसगढ़ के विकासगढ़ी जशपुर जिले में हुआ है।
उन्होंने कहा कि जशपुर विकास को रोकने वाला नहीं, किसी को प्रतिबंधित करने वाला नहीं, बल्कि लोगों को गले लगाने वाला जिला है। जागरूक महिलाओं को ज्यादा ताकत देने वाला और विकास को मजबूत करने वाला जिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस के लोग विकास का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि मैं 17 सौ करोड़ का बोनस गरीब किसानों को बांटने निकला हूं। 17 सौ करोड़ में जब कांग्रेसियों के खातों में बोनस जाएगा तो सबसे पहले वे ही निकालकर खर्चा करेंगे। जब विरोध करना है तो बोनस का पैसा लो ही नहीं।
उन्होंने कहा, मैं 30 हजार करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन करने निकला हूं।
डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जशपुर को उपेक्षित रखा। जशपुर के 80 हजार मकान ऐसे हैं, जहां बिजली नहीं पहुंची थी। आने वाले समय में हम बिजली पहुंचाएंगे। सभी पारे, टोले और मंजरे को शत प्रतिशत जगमगाएंगे। 60-65 वर्ष तक गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस ने लोगों को और गरीब कर दिया।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के जशपुर जिले के विकास में योगदान को याद किया।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना में जशपुर में सबसे ज्यादा 1 लाख 6 हजार महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरित किया गया। आने वाले समय में इतने ही लोगों को और गैस सिलेंडर वितरित करने का लक्ष्य है।