टेनिस: इटली ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे सिलिक
रोम, 19 मई (आईएएनएस)| विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर के खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिक ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को 6-3, 6-3 से मात देकर इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिलिक पहली बार किसी क्ले कोर्ट पर होने वाले एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के अमेरिकी ओपन चैंपियन सिलिक ने 11वीं रैंकिंग के स्पेनिश खिलाड़ी को एक घंटे पांच मिनट में मात दी। सिलिक का बुस्ता के खिलाफ ओवरआल यह तीसरी जीत है।
29 साल के सिलिक ने इस जीत के बाद कहा, एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में क्ले कोर्ट पर होने वाले पहले सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मुझे कई वर्ष इंतजार करना पड़ा।
सेमीफाइनल में सिलिक का सामना गत चैंपियन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव या फिर बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा। सिलिक अगर फाइनल में पहुंचते हैं और खिताब जीतते हैं तो 2016 के सिनसिनाटी मास्टर्स के बाद उनका यह दूसरा मास्टर्स 1000 खिताब होगा।