Main Slideराष्ट्रीय

अब कैंसिल कराए गए रेल टिकट की रिफंडिंग को आसानी से करिए ट्रैक

रेलवे ने शुरू की खास सुविधा, पीएनआर नंबर होना ज़रूरी

अब कैंसिल कराए गए रेल टिकटों के रिफंडिंग पर आप लगातार नज़र रख सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे की वेबसाइट पर जाकर सिर्फ अपना पीएनआर डालना होगा।

कैंसिल टिकट पर रिफंड मिलने की जानकारी ले पाएंगे यात्री। ( फोटो – गूगल इमेज)

इस सुविधा के बारे में रेलवे बोर्ड के निदेशक वेद प्रकाश ने बताया,” इस सुविधा का उद्देश्य प्रणाली में पारदर्शिता लाना है और रिफंड का इंतजार करने वाले लोगों के लिए यह काफी मददगार होगा।यह प्रणाली वेबसाइट काउंटर से खरीदे गए टिकटों और ऑनलाइन टिकटों के लिए रिफंड की स्थिति को दिखाएगी। वेबसाइट सेंटर फॉर रेलवे इंफोरमेशन सिस्टम (क्रिस) ने बनाया है।”

रेलवे के सभी टिकट काउंटरों, आईआरसीटीसी वेबसाइट और रेलवे पूछताछ नंबर 139 के ज़रिए रद्द कराया जा सकता है।टीडीआर की स्थिति में ऑनलाइन टिकट रद्द कराने पर रिफंड की राशि यात्री के बैंक खाते में पांच दिनों में पहुंचती है, जबकि काउंटर पर टिकट रद्द कराने पर सात दिनों में रिफंड मिलता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close