आपदा के समय केंद्र पर अपनी निर्भरता कम करें राज्य : राजीव गाबा
नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने शुक्रवार को सभी राज्यों से प्राकृतिक आपदाओं के दौरान केंद्र पर अपनी निर्भरता घटाने के लिए खुद की क्षमता निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों के सभी संबंधित अधिकारियों से इस तरह की आपदाओं के दौरान न्यूनतम नुकसान के लिए बेहतर तैयारी करने को भी कहा।
सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए गाबा ने कहा कि इस तरह की आपदाओं से देश में करीब 60,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की हानि होती है।
उन्होंने कहा, भारत में बाढ़ की समस्या है लेकिन हम बेहतरीन तैयारी से अपने नुकसान को कम कर सकते हैं। हम बेहतर मौसम पूर्वानुमान, मॉक ड्रिल व संसाधनों के प्रबंधन में सुधार से अपनी क्षमताओं का निर्माण करना है।
राजीव गाबा ने कहा, औसतन 2005-14 के दशक के दौरान, विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारत को सालाना लगभग 60,000 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ, जिसमें बाढ़ के कारण अधिकतम नुकसान हुआ।
आपदा राहत पर एक वार्षिक सम्मेलन में गाबा ने राज्य सरकारों को गृह मंत्रालय से सहायता का भरोसा दिया, लेकिन उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे ‘अपनी क्षमताओं का निर्माण करें और धीरे-धीरे केंद्र पर निर्भरता कम करें।’