मैनचेस्टर सिटी के साथ गार्डियोला के करार का 2021 तक विस्तार
लंदन, 18 मई (आईएएनएस)| स्पेन के निवासी पेप गार्डियोला ने इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी क्लब के साथ करार के 2021 तक के विस्तार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत गार्डियोला अब 2021 तक क्लब के कोच बने रहेंगे। मैनचेस्टर सिटी ने यह जानकारी दी है।
इस करार का मतलब यह है कि 2008 में कोचिंग करियर शुरू करने के बाद से किसी क्लब के लिए यह गार्डियोला की सबसे लंबे समय की प्रतिबद्धता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2016 में गार्डियोला ने सिटी के कोच पद को संभाला था। उनके मार्गदर्शन में क्लब ने ईपीएल खिताब जीता और लीग तालिका में 100 अंकों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई।
सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में गार्डियोला ने कहा, मैं बेहद ही खुश और उत्साहित हूं। यहां काम करना सम्मान की बात है।
कोच ने कहा, मुझे हर दिन टीम के खिलाड़ियों के साथ काम करने में आनंद आता है और हम आगामी वर्षो में और भी बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। एक कोच के रूप में आपको अपने खिलाड़ियों के साथ रहने में खुशी होनी जरूरी है और मुझे खुशी महसूस होती है।
गार्डियोला ने कहा, मैं अपने खिलाड़ियों की सिटी और बेहतर टीम बनाने की इच्छा पर ध्यान दूंगा। मैं हर दिन पिच पर और भी बेहतर करने का प्रयास करूंगा। हमारी टीम युवा है जिसकी औसत आयु करीब 23 साल है। हम कदम दर कदम आगे बढ़ना चाहते हैं और उस स्तर को बनाए रखेंगे ताकि इस सीजन में हासिल की गई उपलब्धि को बरकरार रखा जा सके।
सिटी क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख के पूर्व कोच गार्डियोला की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके करार में विस्तार होना सिटी क्लब के लिए एक शानदार खबर है।
स्पेन के 47वर्षीय निवासी गार्डियोला ने सिटी के साथ खेले गए अपने 113 में से 77 मैचों में जीत हासिल की है। एक कोच के तौर पर उन्होंने पिछले नौ सीजन में 23 बड़ी ट्रॉफी जीती हैं।