भारत में टैबलेट बाजार में 10 फीसदी गिरावट, लेनेवो अव्वल
नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)| भारत के टैबलेट बाजार में वर्ष 2018 की पहली तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि टैबलेट बाजार में लेनेवो 23 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। यह जानकारी एक रिसर्च कंपनी की शुक्रवार को आई रिपोर्ट से मिली है।
टैबलेट पीसी बाजार पर साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग बाजार की 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि डाटाविंड 16 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे पायदान पर रहा।
सीएमआर की एनालिस्ट मेनका कुमारी ने कहा, दिलचस्प बात यह है कि रेस्तरांओं के प्रबंधक, यातायात पुलिस, सेल्समैन, कूयिरवाले, डिलीवरी ब्वॉयज समेत नए उद्यमियों में टैबलेट कंपनियों को लेकर रोचक होड़ देखने को मिल रही है।
इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में और उछाल देखने को मिल सकता है। वर्ष 2017 की आखिरी तिमाही में लेनेवो की हिस्सेदारी 26.1 फीसदी थी।