IANS

टिम पेन का लंबे समय तक कप्तान बने रहना मुश्किल : वार्न

मेलबर्न, 18 मई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का मानना है कि टीम के नए कप्तान टिम पेन ज्यादातर दिनों तक कप्तान के रूप में रहने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि पेन यह जिम्मेदारी संभाल सकेंगे क्योंकि उनका मानना है कि विकेटकीपर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने में सक्षम नहीं होते। बाल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने पेन को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया है।

वार्न ने फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ एक साक्षात्कार में कहा, मैं एडम गिलक्रिस्ट (पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर) के सामने यह कह सकता हूं कि ज्यादातर विकेटकीपर अच्छे कप्तान नहीं बन सकते। मेरा मानना है कि विकेटकीपर उपकप्तान के तौर पर बहुत सही होते हैं, लेकिन कप्तानी के लिए नहीं।

उन्होंने कहा, पेन ने हालांकि कम समय में अच्छा काम किया है लेकिन मुझे लगता है कि वह लंबे समय के लिए अच्छे विकल्प नहीं हैं। हमारे लिए अच्छी बात यह है कि जस्टिन लेंगर कोच के तौर पर मौजूद हैं। मुझे लगता है कि अलग-अलग प्रारूप में अलग-अलग कप्तान बनाने का विकल्प भी आजमाया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close