केजरीवाल ने दिल्ली में पानी की समस्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर राजधानी के मौजूदा जल आपूर्ति स्तर को बनाए रखने का आग्रह किया। केजरीवाल ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल को भी पत्र लिखा है।
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने उप राज्यपाल से आग्रह किया है कि वह हरियाणा द्वारा बीते 22 सालों से की जा रही जल आपूर्ति के स्तर को बनाए रखने के लिए समझाएं।
केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है कि 1996 से हरियाणा से दिल्ली को 1,133 क्यूसेक पानी मिल रहा है, लेकिन हाल ही में हरियाणा ने पहली बार दिल्ली के दावे का विरोध किया है।
बयान में कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा को 21 मई तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। बयान में कहा गया है कि इसके बाद यदि हरियाणा पानी की आपूर्ति कम करता है तो इससे दिल्ली में पानी की कमी पैदा होगी।
केजरीवाल ने उप राज्यपाल से मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के समक्ष उठाने का भी आग्रह किया है।