मुलर टीम ट्रंप पर आरोप नहीं लगाएगी : वकील
वाशिंगटन, 17 मई (आईएएनएस)| विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की टीम ने अमेरिकी राष्ट्रपति के कानूनी दल को सूचित किया है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आरोप लगाने की कोशिश नहीं कर रही है। वकील रूडी गिउलिआनि ने यह जानकारी दी। ट्रंप के वकील गिउलिआनि ने बुधवार को सीएनएन को बताया, उन पर आरोप नहीं लगाया जा सकता। काफी संघर्ष के बाद कम से कम उन्होंने यह स्वीकार किया है। उन्होंने हमारे लिए यह स्वीकार कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, गिउलिआनि ने कहा कि मुलर की टीम न्याय विभाग के मागदर्शन का पालन करेगी।
पूर्व उदाहरण, जिसमें न्याय विभाग ज्ञापन 1999 के तहत संघीय अभियोक्ता वर्तमान राष्ट्रपति को दोषी नहीं ठहरा सकते, हालांकि इस ज्ञापन का परीक्षण अभी तक अदालत में नहीं किया गया है।
आरोप नहीं लगाने का मतलब यह नहीं है कि ट्रंप का पक्ष साफ है।
मुलर प्रतिनिधिसभा में निर्दिष्ट और सिफारिशों वाली एक रिपोर्ट दाखिल करेंगे, जिसके बाद सभा तय करेगी कि रिपोर्ट के साथ क्या करना है और अभियोग की धारा लगानी है या नहीं।
सीएनएन के साथ साक्षात्कार में गिउलिआनि ने यह भी कहा कि वह मुलर की एक साल की जांच का प्रयोग करेंगे, जो गुरुवार को पूरी हो रही है, ताकि जांच को समाप्त करने के लिए दबाव बनाया जा सके।