Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य

श्रीलंका में बच्चों को शिकार बना रहा खतरनाक वायरस

इंफ्लुएंजा व अडीनो वायरस से फैल रही बीमारी

श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को चेतावनी दी कि द्वीप के दक्षिण में बच्चों को शिकार बनाने वाला वायरस फैल रहा है और अब तक इससे पांच बच्चों की मौत हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के सूचना विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों के हवाले से कहा कि गाले के करपीतिया शिक्षण अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से बुखार के मरीजों की संख्या में तेज़ी से बढ़त हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों में दो से तीन साल की उम्र के बच्चों के साथ-साथ नवजात भी शामिल हैं।

बीमारी के लक्षणों में तेज बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत शामिल है। करपीतिया शिक्षण अस्पताल की बाल चिकित्सा इकाई के सदस्य अरुणा डीसिल्वा ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच की और पाया कि निमोनिया के वायरस के कारण यह हालात पैदा हुई है।

उन्होंने कहा कि बीमारी का कारण इंफ्लुएंजा व अडीनो वायरस हैं और यह दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close