IANS

मुख्य सचिव मारपीट मामला: जांच में शामिल होने पर केजरीवाल राजी

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फरवरी में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में शुक्रवार को पुलिस जांच में सहयोग करने पर सहमति जताई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। केजरीवाल ने एक पत्र लिखकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एसएचओ से शुक्रवार को पूछताछ के लिए समय को 11 बजे पूर्वाह्न् से टालकर शाम 5 बजे करने का आग्रह किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि वह पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिग भी करवाएंगे।

केजरीवाल ने पत्र में लिखा, मैं चाहता हूं कि पूछताछ के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिग हो। अगर आपको कोई आपत्ति है, तो मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि आप अपने तरफ से वीडियो रिकार्डिग की व्यवस्था कर लें।

मुख्य सचिव ने 20 फरवरी को आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानातुल्ला खान और प्रकाश जारवाल ने मुख्यमंत्री आवास में केजरीवाल की उपस्थिति में उनके साथ मारपीट की।

इस संबंध में पुलिस 19 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास में उपस्थित आप के 11 विधायकों से अब तक पूछताछ कर चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close