Main Slideराष्ट्रीय

VIDEO : भारत में बना सबसे बड़े मिल्क शेक का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रचा इतिहास

हॉर्लिक्स और दिल्ली के डीएवी पब्लिक स्कूल ने मिलकर गुरुवार को एक अभियान ‘कुछ भी करेगा फॉर चिल्ड हॉर्लिक्स’ के तहत दो हज़ार स्कूली बच्चों की मदद से सबसे बड़े मिल्क शेक का नया गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया।

वीडियो -साभार आजकीखबर

मिल्क शेक के सबसे बड़े ग्लास का रिकार्ड बनाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे एकत्रित हुए थे। यह ग्लास 5.5 फीट लंबा था जिसमें 500 लीटर हॉर्लिक्स मिल्क शेक आया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इस रिकॉर्ड की पुष्टि की है।

हॉर्लिक्स इंडिया न्यूट्रीशन व डाइजेस्टिव के एरिया मार्केटिंग प्रमुख विक्रम बहल ने कहा,” हमने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसके हम प्रत्यक्षदर्शी रहे हैं। इस गर्मी में अधिक बच्चों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए हमने चॉकलेट डिलाइट और रॉयल केसर बादाम फ्लेवर उतारे हैं।”

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल एडज्यूडीकेटर स्वप्निल डांगरिकर ने कहा यह देखने बहुत सुखद है कि भारत में नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया गया है। हम इस उपलब्धि के लिए हॉर्लिक्स और बच्चों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close