उत्तराखंड के शिक्षा व खेल मंत्री ने की जबरदस्त बैटिंग, लगाए चौके-छक्के
उत्तराखंड कॉरपोरेट क्रिकेट लीग (यूसीसीएल) 2018 में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री
उत्तराखंड कॉरपोरेट क्रिकेट लीग ( यूसीसीएल) 2018 में उत्तराखंड के खेल व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का बल्ला जम कर बोला। इस लीग मे अभी 44 मैच सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं जिसमे सरकारी विभागों, निगमों तथा अन्य निजी निगमों के क्रिकेट प्रेमियों द्वारा हिस्सा लिया गया है।
उत्तराखंड में ऐसे खिलाडियों के लिए जो अपने शौक के लिए क्रिकेट खेलते हैं उनके लिए पहली बार यूसीएल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यूसीसीएल लीग के माध्यम से लोगो को “Say no to drugs and Say no to corruption” और “Beti bachao and Beti padhao” के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
आज तनुष क्रिकेट अकादमी, देहरादून में उत्तराखंड कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/GJ97i9PRlR
— Arvind Pandey (@TheArvindPandey) May 17, 2018
यूसीसीएल लीग मौजूदा समय में अपने सेमीफाईनल स्टेज पर पहुंच चुकी है। इस मौके पर उत्तराखंड के खेल व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने टीमों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और मैदान पर उतर कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद प्रेक्टिस की।