होंडा कार्स ने दूसरी पीढ़ी की अमेज कार लांच किया
नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)| होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को अपने एंट्री लेवल सेडान – अमेज- की दूसरी पीढ़ी की कार लांच किया, जो पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ है।
कंपनी के मुताबिक, दूसरी पीढ़ी के अमेज की कीमत पेट्रोल संस्करण की 5.59 लाख रुपये और डीजल संस्करण की 6.69 लाख रुपये (एक्स शो रूम कीमत) से शुरू होती है।
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गाकु नाकानिशी ने बताया, हमें भरोसा है कि ऑल न्यू अमेज एचसीआईएल के कारोबार का एक मजबूत स्तंभ साबित होगा।
उन्होंने कहा, भारतीय ग्राहकों को नवीनतम तकनीकों को पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत अमेज उन्नत डीजल सीवीटी के साथ पेश किया गया है, जोकि होंडा की ऐसी दुनिया की पहली प्रौद्योगिकी है और भारतीय बाजार में उद्योग की पहली प्रौद्योगिकी है।
वाहन निर्माता ने कहा कि नए वाहन में ‘1.2 लीटर का आई-वीटेक’ इंजन है और इसके डीजल संस्करण में ‘1.5 लीटर का आई-डीटेक’ इंजन है। दोनों पेट्रोल और डीजल संस्करण ऑटोमेटिक ‘सीवीटी’ ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध हैं।