हरियाणा में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब को मंजूरी
नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडलल ने बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र में एक समेकित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब की स्थापना को मंजूरी दे दी। कानून एवं सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि यह हब 1,504 किलोमीटर लंबे हाई-कैपिसिटी वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा होगा, जिसे दिल्ली और मुंबई के बीच बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जमीन मुहैया करा दी है और केंद्र सरकार ने परियोजना के तीन चरणों में से पहले चरण के लिए 1029.49 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। परियोजना का दूसरा चरण विकसित करने के लिए सैद्धांतिक रूप में मंजूरी दी गई है।
प्रसाद ने कहा कि माल गलियारे (फ्रेट कॉरिडोर) को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए लॉजिस्टिक्स हब की आवश्यकता है, जिसे सरकार ने ‘माल लदान गांव’ नाम दिया है।