केंद्र ने कश्मीर में संघर्षविराम की घोषणा की
नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में रमजान के दौरान संघर्ष विराम की घोषणा की। केंद्र सरकार ने कहा कि यह ‘शांतिप्रिय मुस्लिमों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद के लिए जरूरी है।’ गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में अभियान नहीं चलाने को कहा गया है।
बयान में कहा गया है कि यह फैसला ‘शांतिप्रिय मुस्लिमों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद के लिए किया गया।’
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। मुख्यमंत्री महबूबा ने राज्य में रमजान के दौरान संघर्षविराम की नौ मई को अपील की थी।
हालांकि, बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों पर हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई या निर्दोष लोगों की जान बचाने के अधिकार सुरक्षित हैं।
बयान में कहा गया है, सरकार को इस पहल में हर किसी से सहयोग और मुस्लिम भाइयों व बहनों को बिना किसी दिक्कत के शांतिपूर्ण तरीके से रमजान मनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया है, हिंसा व आतंकवाद के जरिए इस्लाम का नाम बदनाम करने वाली ताकतों को अलग-थलग करना जरूरी है।