ग्वाटेमाला ने भी जेरूसलम में दूतावास खोला
जेरूसलम, 16 मई (आईएएनएस)| जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास खोले जाने के दो दिनों बाद ग्वाटेमाला ने भी बुधवार को इस विवादित शहर में अपना दूतावास खोल दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जिम्मी मोरल्स और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नीला और सफेद फीता काटकर दूतावास का औपचारिक उद्घाटन किया।
मोरल्स ने कहा कि इजरायल और ग्वाटेमाला की दोस्ती काफी गहरी है और उन्हें आशा है कि अन्य देश भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।
नेतन्याहू ने इस उद्धघाटन को दोनों देशों के बीच संबंधों में कुछ आसाधारण शुरुआत करार दिया और इसकी प्रशंसा की।
सोमवार को अमेरिकी दूतावास खुलने के बाद फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में घातक संघर्ष हुए थे, जिसमें 60 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई थी।