ब्राजील के राष्ट्रपति ने टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए कहा
रियो डी जनेरियो, 16 मई (आईएएनएस)| ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने अपने देश की राष्ट्रीय फुटबाल टीम को कीफा वर्ल्ड कप जीतने के लिए कहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति टेमर ने वर्ल्ड कप के लिए 23 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए वर्ल्ड के बारे में बात की।
टेमर ने खिलाड़ियों और मुख्य कोच टिटे को लेकर ट्वीट किया, रूस में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए हमारी टीम की घोषणा हो चुकी है। हमारे रूसी मेजबान और दोस्तों का सम्मान करता हूं लेकिन टिटे और टीम कृप्या करके वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को घर ले आएं।
ब्राजील पांच बार फीफा वर्ल्ड कप जीत चुका है। दक्षिण अमेरिका के इस देश ने 1958, 1962, 1970, 1994 और 2002 में ट्रॉफी अपने नाम की थी।
रूस में होने वाले वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ब्राजील 17 जून को स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी।