बनारस में निर्माणाधीन पुल गिरा, 50 लोग दबे
लखनऊ/वाराणसी, 15 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को कैंट इलाके में एक निर्माणाधीन पुल के गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 50 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया है। वहीं राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। उधर मौके पर मौजूद लोग भी राहत कार्य में हाथ बंटा रहे हैं।
ये फ्लाईओवर कैंट इलाके में मौजूद हैं, जिस पर काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार शाम अचानक इसका एक हिस्सा गिर गया। इसमें मौके पर मौजूद कई गाड़ियां दब गईं।
हालांकि अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि कितने लोग हताहत हैं यह तुरंत बता पाना मुश्किल है, लेकिन बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।