IANS

चुनाव बाद हिंसा से हिला बंगाल

कोलकाता, 15 मई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में व्यापक रूप से हुई हिंसा में 12 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के एक दिन बाद मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा जारी रही। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा कि राज्य प्रशासन ने दावा किया है कि सिर्फ चुनाव से जुड़ी छह मौतें हुई हैं।

एसईसी के सचिव नीलांजन शांडिल्य ने आईएएनएस से कहा, राज्य प्रशासन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव के दिन सोमवार को 12 मौतों की सूचना है। इसमें से छह मौतें चुनाव से जुड़ी हैं, जबकि बाकी की अलग कारणों से हैं।

चुनाव बाद हिंसा की सूचना हावड़ा जिले से मिली, जहां तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में 20 घरों पर बम फेंके गए।

कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया व आग लगा दी गई।

दक्षिण व उत्तर 24 परगना व नादिया जिले में सोमवार देर शाम हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं।

राज्य में सोमवार को हुए एकल चरण के ग्रामीण चुनाव में राजनीतिक संगठनों के बीच बड़े पैमाने पर हिंसा और संघर्ष देखने को मिला। हालांकि, 58,000 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 60,000 से अधिक सशस्त्र जवानों और 80,000 नागरिक स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था।

दिन के चढ़ने के साथ बूथ पर कब्जा करने, मतपेटियों को तोड़ने व झड़पों की खबरें दक्षिण व उत्तर 24 परगना, उत्तरी दिनाजपुर, नादिया, पश्चिम मिदनापुर व कूच बिहार जिलों से प्राप्त हुईं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close