दक्षिण कोरिया ने विवादित टापू पर जापान के दावे की निंदा की
सियोल, 15 मई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को डोक्डो टापू पर लगातार अपना दावा जताने के लिए जापान की निंदा की। डोक्डो टापू को जापान में ताकेशिमा के नाम से जाना जाता है और यह दोनों देशों के बीच में पड़ता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सियोल के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा कि वह डोक्डो टापू पर जापान सरकार द्वारा लगातार अपनी अवैध संप्रभुता जताने का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने डोक्डो टापू को दक्षिण कोरिया का क्षेत्र करार दिया।
बयान में कड़े शब्दों के साथ जापान से अपना दावा तुरंत वापस लेने का आग्रह किया गया है। यह दावा जापान की सालाना कूटनीतिक रिपोर्ट में किया गया है।
बयान में कहा गया है कि टापू पर ‘जापान के तुच्छ दावे’ से दक्षिण कोरिया की संप्रभुता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह ‘टापू दक्षिण कोरियाई क्षेत्र का ऐतिहासिक, भौगोलिक रूप से और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत हिस्सा है।’