उत्तराखंड के हर एक सरकारी स्कूल में होगी शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने ग्राम्य विकास और पंचायतीराज विभाग को दिए निर्देश
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ग्राम्य विकास विभाग और पंचायतीराज विभागों के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक खास योजना की तैयारी की। इस बैठक में दोनों विभागों को यह निर्देश दिए गए हैं कि उत्तराखंड के जिस भी सरकारी स्कूल में शौचालय नहीं हैं, वहां दोनों विभागों द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य पूरा किया जाए।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बैठक में कहा,” दोनों विभागों को इस साल आवंटित बजट में सबसे पहले यही काम करना होगा। वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से जो बजट रिलीज हुआ है, उससे सबसे पहले प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, जिससे उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को शौचालय की सुविधा मिल सके।”
शौचालय के निर्माण के अलावा स्कूलों में पीने के पाने के लिए भी नए कनेक्शन लगाए जाने के निर्देश बैठक में मंत्री अरविंद पांडे ने ग्राम्य विकास विभाग को दिए हैं।